शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के पास हुई मुठभेड़ , दोनो को पैर में लगी गोली
आजमगढ़: अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान अकील और शकील के रूप में की गई है। पशु और वाहन चोरी का आरोपी अकील 25000 रुपये का इनामी बदमाश है वह देवगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है।शहर से सटे बैठौली पुलिया के पास गुरुवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया अकील और शकील को पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर और शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर जनपद के रूप में की गई है। अकील 25000 रुपये का इनामी बदमाश है वह देवगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि शकील जीयनपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। यह दोनों बदमाश मुबारकपुर थाने में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे और वहां 22 फरवरी को हुई मुठभेड़ में भाग निकले थे। दोनो के ऊपर 08- 08 मुकदमे दर्ज हैं।अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment