मुबारकपुर व आजमगढ़ नगर पालिका में एसडीएम ने दी जानकारी
दोनो पालिकाओं में गणना के लिए लगाए गए प्रगणक व सुपरवाइजर
आजमगढ़ : जिले की दो नगर पालिका परिषद में मंगलवार को बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर उप जिलाधिकारी सदर ज्ञान चंद गुप्ता ने पिछड़ी जाति की गणना के बारे में जानकारी दी। कहा कि इसमें पूरे परिवार का ब्योरा दर्ज करना है। कहा कि दोनो जगह गणना के लिए प्रगणक और उनके सुपरविजन के लिए सुपरवाइजरों को लगाया गया है। नगर निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट के निर्देश पर नगर क्षेत्रों में पिछड़ी जातियों की गणना कराने की योजना तैयार कर ली गई है। हर पिछड़े परिवार के घर जाकर उसके परिवार का ब्योरा नोट करेंगे। उसके घर पर मकान संख्या अंकित करेंगे ।इसी प्रकार पिछड़ी जाति की गणना का रजिस्टर सभी विवरण को दर्शाते हुए तैयार किया जाएगा, जिसका सर्वेक्षण सुपरवाइजर करेंगे। कहा कि इस कार्य में लगाए गए किसी भी प्रगणक को कहीं पर कोई समस्या आती है, तो उसके निराकरण के लिए अधिशाषी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment