आंख का इलाज कराने अयोध्या गए थे,ऑटो रिक्शा सवार थे तभी हुआ एक्सीडेंट
वहां से छुट्टी करा परिजन फूलपुर ले आ रहे थे पर हो गई मौत
आजमगढ़: आंख का उपचार कराने पत्नी के साथ अयोध्या गए अधेड़ व्यक्ति शुक्रवार की दोपहर में हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर बेहतर ईलाज हेतु गृहक्षेत्र में स्थित चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मृतक परिवार में मातम छाया हुआ है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर ग्राम निवासी रामसूरत (57) पुत्र फेरु शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी लक्ष्मीना के साथ आंख का ईलाज कराने के लिए जनपद अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत पति-पत्नी दोनों दोपहर में आटोरिक्शा पर सवार होकर रोडवेज बस स्टैंड के लिए चले। रास्ते में दर्शन नगर के समीप बोलेरो व आटोरिक्शा की भिड़ंत में रामसूरत गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि उनकी पत्नी को भी चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। बेहतर ईलाज कराने की गरज से परिजन अस्पताल से घायल की छुट्टी कराकर अपने गृहक्षेत्र फूलपुर के लिए चल दिए। जनपद आयोध्या से फूलपुर के बीच यात्रा के दौरान रामसूरत का दम कब निकल गया किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। बीती रात फूलपुर पहुंचने पर जब परिवार के लोग घायल के साथ निजी चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सक ने मेडिकल परीक्षण करते हुए रामसूरत को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव के साथ फूलपुर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्रियां जिसमें एक अभी अविवाहित बताई गई है। परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी मृतक के आजीविका का साधन रही। मुखिया की मौत से परिवार में चीख पुकार मची हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment