मऊ निवासी युवक ने किन्नर से प्रेम होने के चलते की शादी
आजमगढ़: जिले के महाराजगंज ब्लॉक स्थित भैरव धाम परिसर में एक किन्नर और एक युवक एक दूजे के होते हुए परिणय सूत्र में बंध गए। बता दें कि जलपाईगुड़ी वेस्ट बंगाल के निवासी मुस्कान नाम की किन्नर विगत 2 साल पूर्व मऊ जिले में एक नृत्य कार्यक्रम के लिए आई थी जहां उसकी मुलाकात वीरू राजभर निवासी देवसीपुर पोस्ट टेकई थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ से हुई । पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। विगत डेढ़ साल से वीरू और मुस्कान वीरू के घर ही रहने लगे । इस बीच दोनों का प्यार और भी प्रगाढ़ हुआ और मन ही मन दोनों एक दूसरे का हमसफर बनने को राजी हो गए। वीरू ने बताया कि इस संबंध से उसके परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। जिससे आज दोनों ने भैरव बाबा को साक्षी मानकर उनके समक्ष एक दूसरे का दामन थाम लिया और परिणय सूत्र में बंध गए ।
Blogger Comment
Facebook Comment