बच्चों ने फैन्सी ड्रेस में राज्यों की वेश-भूषा एवं सैनिकों व पुलिस की भूमिका में प्रदर्शन किया
आजमगढ़: 25 दिसम्बर 2022 को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पं0मदन मोहन मालवीय , पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिवस एवं क्रिस्मस-डे के अवसर पर विद्यालय में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ जिला के एएसपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इनके साथ-साथ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती वर्मा,डा0भक्तवत्सल, अजेंद्र राय, डा0अखिलेश,श्री सीताराम पाण्डेय,एवं राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मालवीय जी एवं अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किये।इस अवसर पर बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस के माध्यम से राज्यो के वेश-भूषा एवं देश के सुरक्षा में सहयोग करने वाले सैनिकों एवं स्थानीय पुलिस की भूमिका पर अपना प्रदर्शन किया गया। और उन्होने कहा कि जो बच्चें प्रतियोगिता में जीतते है वह प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाते किन्तु जो हारते है वे हमेशा सीखते है हारते नही है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा रही डा0गीता सिंह, श्रीमती संध्या वर्मा एवं श्रीमती अनीता यादव ने बच्चों के प्रोग्राम प्रस्तुति के अनुसार उनका मूल्यांकन कर अपना निर्णय प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में प्रदान की।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचंद मौर्य ने कहा कि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपने अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित करतें है जिसको निखारने का काम विद्यालय के अध्यापक करते है। इस तरह अध्यापक एवं छात्र का संबन्ध सदा से चला आ रहा है। जैसा की आज बच्चों द्वारा कृष्ण और सुदामा की झांकी प्रस्तुत कर दिखायी। प्रतियोगिता की समाप्ति पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने कहा कि बच्चों की आज की प्रस्तुति देखकर यह लग रहा है कि कहीं न कहीं अभिभावकों ने बच्चों का भरपूर सहयोग किया है और अध्यापकों ने उनके सहयोग से उनकी प्रतिभा को भरपूर निखारा हेै जो सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी जिम्मदारियों का वखूबी से निर्वहन किया जो कि प्रंशसा के योग्य है हम सभी का धन्यवाद करते है और विद्यालय में आये हुए समस्त अभिभावकों ,अतिथियों एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रदान किये।
Blogger Comment
Facebook Comment