दारोगा पर लगे मिलीभगत के आरोप, एसपी ने निलंबित किया
एक दिन पहले युवती ने दी थी आर्किटेक्ट के खिलाफ गंभीर आरोप लगा कर तहरीर
आजमगढ़ : प्रेमिका से आर्किटेक्ट के विवाद ने शनिवार को उसके शव बरामद होने के बाद नया मोड़ ले लिया। पुलिस शव उठाने पहुंची तो मृतक के स्वजन जमकर हंगामा मचाए। दारोगा पर मिलीभगत का आरोप लगा, तो एसपी ने निलंबित करते हुए जांच बैठा दी। उसके बाद पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की दिशा तय करने को पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। दरअसल, प्रेमिका ने शुक्रवार को ही अजमतगढ़ पुलिस चौकी में आर्किटेक्ट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।अजमतगढ नगर पंचायत के गुरु गोविंद सिंह नगर निवासी फिरोज अहमद आर्किटेक्ट का काम करते थे। उनका शव घर से कुछ दूर स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार को दिन में 12 बजे बरामद हुआ। भनक स्वजन को लगी, तो परिवार के लोग आपा खो बैठे। दरअसल, जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती की तहरीर की जांच करने एक दिन पूर्व फिरोज को ढूंढ़ते पहुंचे दारोगा ने उनके न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर लौटे थे। ऐसे में शव मिलने से गुस्साए फिरोज के स्वजन दारोगा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव उठाने से रोक रहे थे। उनका कहना था कि युवती फिरोज के साथ तीन साल से रहती थी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दारोगा को निलंबित किया गया है। शव पर चोट के निशान नहीं थे, ऐसे में पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सौम्या सिंह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment