.

.
.

आजमगढ़: अस्पताल में मरीज को लेकर भिड़े दलाल, जम कर हुई मारपीट


जिला अस्पताल डॉक्टरों व बाहर के मेडिकल हॉल संचालकों के दलालों का अड्डा बन गया है

आजमगढ़: जिला अस्पताल डॉक्टरों व बाहर चलने वाले मेडिकल हॉल संचालकों के दलालों का अड्डा बन गया है। आए दिन अस्पताल परिसर में मरीजों के खुद के डॉक्टर को दिखाने व खुद के मेडिकल हाल से दवा दिलाने के नाम पर दलालों में भिड़ंत हो रही है। ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार की सुबह भी अस्पताल परिसर में देखने को मिला। घंटों दो डॉक्टरों के दलालों के बीच मारपीट हुई और अस्पताल प्रशासन ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर रहा है। जिला अस्पताल में तैनात दो हड्डी के डॉक्टरों के चिन्हित दलालों के बीच एक मरीज को अपने डॉक्टर को दिखाने के नाम पर भिड़ंत हो गई। जिला अस्पताल स्थित एक्स-रे सेंटर से मारपीट शुरू हुई और जिला अस्पताल के मुख्य गेट तक दोनों दलाल आपस में मारपीट करते रहे। जिसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया तो वहीं मारपीट की इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा मचा रहा। लगभग घंटे भर तक अस्पताल में मारपीट हुई लेकिन इस बाबत पूछने पर अस्पताल प्रशासन ऐसी किसी घटना के होने से ही इंकार करता नजर आया। पूरा जिला अस्पताल वर्तमान में दलालों से पटा पड़ा है। अस्पताल का हर डॉक्टर अपना एक आदमी तैनात कर रखा है। जो उसकी ओपीडी के आसपास ही मंड़राता नजर आता है। इतना ही नहीं अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल हॉल संचालक भी अपने-अपने आदमियों को तैनात कर रखे हैं। दलालों में मारपीट तो अस्पताल के लिए अब आम बात सी हो गई है। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जिला अस्पताल के एसआईसी डा० एके श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। मेरे संज्ञान में मारपीट का कोई मामला ही नहीं आया है। अब मारपीट दलालों के बीच हुई है अथवा तीमारदारों के बीच। यदि कोई शिकायत मेरे पास आएगी तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment