धमकी भरा फोन करने वाले दो अभियुक्त पुलिस हिरासत में
आजमगढ़। सरकारी गनर की चाहत रखने वाले प्रबन्धक द्वारा खुद ही धमकी भरा फोन करवाने की साजिश रची गयी थी। मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 9 दिसम्बर को डा0 संतोष कुमार मिश्रा निवासी खरैला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ने थाना गम्भीरपुर पर शिकायत किया कि वह कई शिक्षण संस्थानो का प्रबंधक व मैनेजर है। 9 दिसम्बर को 1.29 बजे उसकी मोबाइल पर अज्ञात अपराधी द्वारा फोन करके दस लाख रूपये की माँग की गयी तथा न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज विवेचना प्रारम्भ कर दी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा घटना का अनावरण हेतु थाना प्रभारी गम्भीरपुर, सर्विलासं व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया। विवेचना के क्रम में मोबाइल नम्बर का सीडीआर व कैफ के अवलोकन से व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मंे जानकारी हुई कि संतोष मिश्रा द्वारा सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु अपने कर्मचारी व परिचित संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी शादीपुर थाना बरदह आजमगढ़ व राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव को पैसे व अपने विद्यालय में उच्च पद पर नौकरी देने की लालच देकर साजिश एवं षड़यंत्र के तहत फर्जी ढंग से रंगदारी मांगने हेतु फोन करवाया गया था, जिससे कि उसको सरकारी गनर प्राप्त हो सके। झूठी सूचना व षड़यंत्र करने के सम्बन्ध में डा0 संतोष कुमार मिश्रा और घटना में संलिप्त अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह, राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह और राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी 11 दिसम्बर को 17.30 बजे डा0 संतोष मिश्रा के एमएसडी पालीटेक्निक कालेज बालपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment