6 निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव, चौकी प्रभारी फरिहा लाइन हाजिर
लाइन हाजिर रहे नदीम अहमद फरीदी को मिली क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने महकमे में आज बड़े पैमाने पर निरीक्षकों और उपनिरीक्षकोें के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 निरीक्षकों तथा 5 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती प्रदान की गयी तो वहीं 6 निरीक्षकों व 1 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही जमीन सम्बन्धी विवाद में जहां चौकी प्रभारी फरिहा नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया वहीं हाल ही में लाइन हाजिर किये गये अतरौलिया थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अतरौलिया थानाध्यक्ष रहते हुए नदीम अहमद फरीदी पर एक परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था जो जांच में सही पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। इसी क्रम में निरीक्षक यशवन्त सिंह को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध कोतवाली, निरीक्षक रफी आलम को प्र0 विशेष जांच/प्र0म0सहा0प्र0 से निरीक्षक अपराध कन्धरापुर, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह प्र0 मानिटरिंग सेल से प्र0 मानिटरिंग सेल/प्र0 विशेष जांच प्रकोष्ठ, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को प्रभारी डीसीआरबी से क्राइम ब्रांच, निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय को एण्टी माफिया सेल से एण्टी माफिया सेल/प्र0 डीसीआरी, निरीक्षक बृजेश कुमार यादव को एण्टी माफिया सेल से प्र0 आईजीआरएस/प्र0 जनशिकायत प्रको0, निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आनन्द कुमार सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, नदीम अहमद फरीदी को पुलिस लाइन्स से क्राइम ब्रांच, महिला उपनिरीक्षक प्रज्ञा सिंह को पुलिस लाइन्स से प्र0 महिला सहायता प्रकोष्ठ/अपराध प्रकोष्ठ (अप0 का अनुश्रवण/प्र0 परामर्श प्रकोष्ठ), उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी फरिहा थाना निजामाबाद, उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह को प्रभारी चौकी फरिहा से पुलिस लाइन्स, उपनिरीक्षक विजय नारायण पाण्डेय को पुलिस लाइन्स से थाना गंभीरपुर, मुक्तेश्वर यादव को पुलिस लाइन्स से थाना गंभीरपुर, उपनिरीक्षक सीताराम को थाना पवई से थाना जहानागंज, उपनिरीक्षक मान सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना पवई की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment