राष्ट्रीय एकता व लोक कलाओ क़ो बढ़ावा देना है उद्देश्य
देश भर से आए कलाकार नाटकों व नृत्य का प्रदर्शन करेंगे
आजमगढ़: रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा जनपद में राष्ट्रीय एकता अखंडता व लोक कलाओ क़ो बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अखिल भारतीय नाटक और लोकनृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लगातार 20 वर्षों से निरंतर चलने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष भी 26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की विस्तृत जानकारी हेतु आज महोत्सव के कार्ड का विमोचन व प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव व महोत्सव के संयोजक रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि भारत की विलुप्त हो रही लोक कलाओं को सहेजने एवं सवारने का प्रयास अनवरत देशभर के रंगकर्मियों के साथ व जनपद वासियों के अगाध प्रेम से पुष्पित पल्लवित है। इस सांस्कृतिक महाकुंभ में कुल 13 नाटकों का मंचन व सौ से ऊपर नृत्य क़ी प्रस्तुतियां होनी है। प्रमुख रूप से जिन दलों को आमंत्रित किया गया है। उनमें बांसुरी संस्थान वृंदावन मथुरा, कला संगम गिरिडीह झारखंड जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान बलिया, ड्रामाटर्जी दिल्ली, संदेश सांस्कृतिक मंच फिरोजाबाद, बाल कला मंच दोहरीघाट, शारदा नाट्य मंच धनबाद, पथ जमशेदपुर, मंच दूतम वाराणसी, अविराम भोपाल, प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी आरा बिहार, आशीष अंशुमान एमेच्योर आर्टिस्ट एसोसिएशन गंजाम उड़ीसा प्रमुख है। इसके अलावा नृत्य में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कलाकार सुमन मंडल कोलकाता, अखिलेश पटेल कथक नृत्य कलाकार जबलपुर मध्य प्रदेश, स्मृति कश्यप असम, प्रीति परोहा कटनी मध्य प्रदेश,श्रुति चंद्र धनबाद,निखिला उत्कल कलानिकेतन, कटक उड़ीसा रॉकिंग डांस क्रु कैमूर बिहार विशेष रूप से शामिल है.। महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष अभिषेक जयसवाल दीनू ने कहा कि आजमगढ़ की संस्कृति और सभ्यता रही है। अतिथि का स्वागत करना इसलिए देश भर के आ रहे अतिथि कलाकारों के स्वागत के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार है। नगर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार एक हफ्ते तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों को देख सकेगा यह कार्यक्रम पूरी तरह से आम जनमानस के लिए निशुल्क है। बैठने के लिए प्रथम आगत प्रथम स्वागत की व्यवस्था है। इस प्रेस वार्ता के दौरान रमाकांत वर्मा प्रबंधक प्रतिभा निकेतन स्कूल , संस्थान के अध्यक्ष मनोज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा, उपसचिव गौरव मौर्य, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर सहित संस्थान पदाधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment