आजमगढ़ में हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में यात्रा निकालने पंहुचे थे काशी
वाराणसी: मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय समेत 15 लोगों को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार सुबह कैंट रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। वह आजमगढ़ में किसानों की जमीन अधिग्रहित कर हवाई अड्डा बनाने के विरोध में वाराणसी के अंबेडकर चौराहे से निकाली जाने वाली किसान यात्रा में शामिल होने वाले हैं। पुलिस ने संदीप पांडे समेत अन् सभी को पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में रखा हुआ है। एडीसीपी वरुणा जोन मनीष शांडिल्य ने बताया कि किसान यात्रा की इजाजत नहीं थी। सभी को रोककर समझाया जा रहा है। उन्होंने गिरफ्तारी या हिरासत से इनकार किया। बताया कि केवल उन लोगों को रोक कर रखा गया है। बातचीत की जा रही है। किसान संघर्ष मोर्चा खिरिया की बाग, आजमगढ़ के समर्थन में किसान संघर्ष यात्रा निकाली जानी थी। यहां आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी पैदल आजमगढ़ के लिए पैदल ही कूच करते।
Blogger Comment
Facebook Comment