पोषण युक्त आहार व वजन प्रबंधन से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं
आजमगढ़: एक्टिव लाइफ स्टाइल क्लब का नवम्बर माह का लाइफ स्टाइल डे 6 नवम्बर को होटल साईं में सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमे क्लब के सभी कोच व नए पुराने सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । क्लब के सभी सदस्य जिन्होंने अपनी जीवन शैली , खान पान को सही करके अपने आपको स्वस्थ किया है उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। जिससे सभी नए सदस्यों को उन्हें देखकर नई प्रेरणा व ऊर्जा मिली । कहा, आज के समय मे पोषण के गुणवत्ता में कमी आई है उसके बदले एक अच्छे पोषण को अपने नाश्ते व खाने में लेकर व वजन प्रबंधन से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है। जैसे जैसे क्लब के सदस्यों ने अपना अनुभव शेयर कर रहे थे गर्व से उनका आत्मविश्वास निखर कर सामने आ रहा था । क्लब के सभी सदस्यों को जिन्होंने अपनी वजन किलो से लेकर 25 किलो तक कम किया है व अपनी सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर किया है उन्हें विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । यह सम्मान पाकर सभी सदस्य उत्साह से लबरेज दिखे । आज के मुख्य गेस्ट स्पीकर " इंटरनेशनल वर्ल्ड टीम " सुमित कुमार वर्मा थे जो अपनी स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते तथा लोगों की मदद करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं । उन्होंने अपनी इस अप्रत्याशित सफलता को सभी सभी के सामने रखा, उन्हें क्लब की तरफ से और विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । क्लब के सदस्य हेमन्त श्रीवास्तव को सबसे अधिकतम वजन 22 किलो कम करने पर विशेष सम्मान से नवाजा गया। क्लब के सभी कोच का भी सम्मान किया गया । अंत मे अनीस ने आए हुए सभी मेहमान व क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर बी शुक्ला , एम जमा एडवोकेट , के पी यादव , अमित राय , राजेश मोहन , सिद्दकी जी , पवन सिंह , वंदना ,सुमन , नीतू , चन्दा , पुनीता , शमीम , नाजरीन आदि लगभग 06 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment