परिजन ने अंत्येष्टि के बाद बरदह के भादो मोड़ पर जाम लगाया
आजमगढ़ : जिले के बरदह क्षेत्र के आजमगढ़,:बीमार बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा गांव निवासी आजमगढ़,:बीमार बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा गुप्ता के सात वर्षीय बीमार पुत्र तेजस की मौत के बाद स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाजार में मार्च निकालने के बाद भादों मोड़ पर जाम लगा दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कर दिया। परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह पहले तेजस की तबीयत खराब हुई, तो मार्टीनगंज बाजार में निजी चिकित्सक को दिखाया, जिसने पैथालाजी सेंटर की जांच रिपोर्ट पर उपचार शुरू किया। तीन-चार दिनों तक तबीयत ठीक नहीं हुई, दूसरे डाक्टर को दिखाया गया। वहां भी दो दिनों तक इलाज चला।आराम नहीं मिला तो जौनपुर ले गए जहां से निजी डाक्टर ने बनारस के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की रात वाराणसी ले जाते समय बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन बच्चे को घर लेकर आए और अंतिम संस्कार करने के बाद भादो मोड़ पर जाम लगा दिया। इस दौरान एसडीएम विशाल कुमार, थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment