जहानागंज में निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशी के जुलूस में लगे थे नारे
कोर्ट ने सभी 06 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी
आजमगढ़: जिले के जहानागंज कस्बे में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छ आरोपियों की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी है। बीते 3 नवंबर को जहानागंज थाना कस्बे में निकाय चुनाव संभावित प्रत्याशी के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए छ आरोपियों मुफीद आलम उर्फ पप्पू पुत्र हाजी दरगाही,मोहम्मद अफजल पुत्र इक्तेयार,अब्दुल बासित पुत्र नईम,जुबैर अहमद पुत्र मुमताज अहमद,खुर्शीद आलम पुत्र शिबली पहलवान,मकसूद आलम पुत्र हाजी दरगाही निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 20 दिलीप कुमार साहनी ने सभी छह आरोपियों को जमानत अर्जी खारिज कर दी
Blogger Comment
Facebook Comment