मशक्कत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मार कर ली राहत की सांस
आजमगढ: मंडलीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी के दौरान सांफ निकलने की जानकारी पर अफरा-तफरी मच गई। सांप डा. एलजे यादव के चैंबर में बैठा था। हो-हल्ला मचा तो पहुंंचे स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह सांप को मार पाए, जिसके बाद मरीज और डाक्टर राहत की सांस ले पाए। मंडलीय जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह डाक्टर अपने-अपने ओपीडी में बैठ मरीजों को देख रहे थे। उस समय रोगी और तीमारदारों की संख्या करीब पांच सौ के आस-पास रही होगी। कमरा नंबर 24 में बैठे डाक्टर एलजे यादव एक मरीज को देख रहे थे, कि उसे अचानक चीख निकल आई। दरअसल डाक्टर की कुर्सी के पीछे एक काले रंग का सांप रेंग रहा था। डाक्टर मरीज के चीखने की वजह जाने तो भागकर चैंबर से बाहर निकल आए। एसआइसी तक बात पहुंची तो उन्होंने कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को उसे भगाने का आदेश दिए। इसमें असफलता मिली तो मजबूरी में सांप को मारना पड़ गया।
Blogger Comment
Facebook Comment