.

.
.

आजमगढ़: स्कूल प्रबंधक पर छात्रा ने लगाया गलत नजर रखने और मारपीट करने का आरोप


रौनापार थाना क्षेत्र का मामला,मारपीट का वीडियो वायरल

थाने से असंतुष्ट छात्रा ने एसपी कार्यालय पंहुच लगाई गुहार

आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में एक स्कूल की छात्रा ने स्कूल प्रबंधक पर गंदी नजर रखने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे कार्यवाही की मांग को है। आरोप है की स्कूल प्रबंधक ने अपने कक्ष में अकेले न जाने पर उससे मारपीट की गई और जब शिकायत करने छात्रा की मां स्कूल पहुंची उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद घर पर भी प्रबंधक ने पंहुच कर छात्रा से मारपीट शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। छात्रा की मां के अनुसार स्कूल सोहरा भार में ओम शांति शिक्षा निकेतन के नाम से है। रौनापार थाना के महुला पुलिस चौकी पर जब पीड़िता का परिवार पहुंचा तब उन पर ही समझौते का दबाव बनाया जाने लगा और सादे कागज पर दस्तखत भी करा लिया गया। कार्रवाई न होता देख पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी ऑफिस में गुहार लगाई। पीड़िता छात्रा का कहना है कि प्रबंधक उसपर बुरी नजर रखता है और इसीलिए अकेले अपने कक्ष में बुला रहा था। जब नहीं गई तब अन्य सीनियर छात्राओं से पीड़ित छात्रा का झगड़ा करा दिया। इसके बाद प्रबंधक ने पीड़िता छात्रा को मारपीट दिया। किसी ने छात्रा के घर पर प्रबंधक की मारपीट का वीडियो बना दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया के अनुसार मारपीट के सभी उपलब्ध वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से बयान लिया जायेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment