.

.
.

आजमगढ़: ग्राम विकास अधिकारी के घर 82 का नोटिस चस्पा


विकास कार्य में सरकारी धन के गबन मामले में हैं फरार

आजमगढ़: विकास कार्य में धन गबन के मामले में फरार चल रहे ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड मेंहनगर सूरज कुमार (पूर्व सचिव)पुत्र श्रीपत राम मोहल्ला हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान में विकास खण्ड ठेकमा में नियुक्त हैं के खिलाफ मेंहनगर पुलिस द्वारा धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घर दबिश दी गई। वे काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा उनके घर तथा सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा की गई।
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ द्वारा 2 जून को ग्राम पचायत हटवा खालसा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश मे आया कि पचांयत भवन की प्रथम किस्त 10.41 लाख जारी हुई है इस धनराशी से 5.91 लाख धनराशि सम्बन्धित सचिव व प्रधान द्वारा आहरित कर ली गयी है। मौके पर कार्य मात्र 126568 रु0 का पाया गया है। इस प्रकार धनराशी मु0 464431 रु0 का गबन किया गया है। इसके लिये पूर्व प्रधान रामअवध यादव पुत्र सकलदीप यादव निवासी ग्राम हटवा खालसा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ व पूर्व सचिव सूरज कुमार पुत्र श्रीपत राम मोहल्ला हरवंशपुर पोस्ट सदर थाना कोतवाली तहसील आजमगढ़ एवं श्री जयराम सिंह चौहान तत्कालीन अवर अभियन्ता ग्रामिण अभिनियंत्रण विभाग विकास खण्ड- मेंहनगर आजमगढ़ के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 409 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। जिसमें अभियुक्त सूरज उपरोक्त फरार चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment