वर्तमान में मन्दुरी स्थित हवाई अड्डे से 20 सीटर जहाज ही उड़ सकता है - डीएम
देखें किन किन गांवों की कितनी भूमि का अधिग्रहण होगा....
आजमगढ़ 07 नवम्बर-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ के ग्राम मन्दुरी स्थित हवाई अड्डे को उड़ान योजना के अन्तर्गत क्रियाशील करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ MOU किया गया है, जिससे निकट भविष्य में 20 सीटों की क्षमता के विमानों के माध्यम से वायु सेवा आरंभ किया जाना प्रस्तावित है। जनपद आजमगढ़ से वायुयान सेवायें आरंभ होने से जनपद की आर्थिक विकास को और गति मिलने की संभावना है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सगड़ी से प्राप्त आख्या के आधार पर बताया है कि वर्तमान में मन्दुरी स्थित हवाई अड्डे का 20 सीटर वायुयान द्वारा ही प्रयोग किया जा सकता है। बड़े विमानों के प्रयोग हेतु हवाई अड्डे एवं अन्य सेवाओं का विस्तारीकरण किया जाना प्रस्तावित है, जिस हेतु प्रथम चरण में कृषकों की निजी भूमि 310.338 एकड़ तथा द्वितीय चरण में 264.360 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। प्रथम चरण हेतु राजस्व ग्राम गदनपुर हिच्छनपट्टी की 168.491, बल्देव मन्दुरी की 61.439, मन्दुरी की 18.797, जमुवा हरिराम की 53.621 तथा ग्राम जिगिना करमनपुर की 7.990 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है। इसी प्रकार द्वितीय चरण हेतु राजस्व ग्राम मन्दुरी की 8.304, जमुवा हरिराम की 118.002, कादीपुर हरिकेश की 32.105, हसनपुर की 60.054, जेहरा पिपरी की 8.121, जमुवा जोलहा की 11.357 तथा ग्राम जिगिना करमनपुर की 26.417 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है। मन्दुरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण हेतु चिन्हित भूमि में 783 आवासीय भवन भी प्रभावित होंगे। हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की परियोजना की शासकीय स्वीकृति के उपरान्त भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही कराकर नियमावली अथवा “भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार एवं पादर्शिता का अधिकार अधिनियम अधिनियम-2013“ के सुसंगत प्राविधानों के अनुसार किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment