किसानो को खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए- डीएम
आजमगढ़ 30 नवम्बर-- जनपद के किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज के अनुरोध पर शासन द्वारा पीपीएल कंपनी की डीएपी एवं एनपीके की 2530 मै0टन की एक रेक आज भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 50 प्रतिशत गेहूं की बुवाई हो चुकी है। अभी 10 से 15 दिन तक किसान गेहूं की बुवाई करते रहेंगे। इसलिए डीएपी और एनपीके की मांग अभी रहेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि रैक पॉइंट से सीधे फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर खाद भेजा जाए, जिससे किसानों को खाद सीधे एवं सरलता से प्राप्त हो सके। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर 1350 रु0 प्रति बोरी तथा यूरिया का निर्धारित दर 266.50 रू0 प्रति बोरी है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 9450753720 /9453072429/ 7839882455 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई/परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं। खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। एक किसान एक समय में एक ही बोरी खरीदें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान भाई किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ न लगाएं और न ही कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लें।
Blogger Comment
Facebook Comment