रुपये व मोबाइल छीनने का भी आरोप, एक नामजद सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज
पुलिस सीसीटीवी की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के पूनापार गांव के पास स्थित मेसर्स नरायण आटो केयर पेट्रोल पंप पर बोतल में तेल भरने को लेकर रविवार की देर शाम जमकर विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे लोगों ने कर्मचारियों को मारा-पीटा और पांच हजार रुपये तथा मोबाइल छीन लिया। पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक नामजद सहित कई अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि पेट्रोल पंप पर रविवार को देर शाम संतोष सिंह निवासी पूनापार बड़ागांव पहुंचे और कर्मचारियों से बोतल में तेल भरने को कहा। पेट्रोल पंप के कर्मचारी अमन साहनी और नागेंद्र ने कहा कि बोतल में तेल देना मना है। बोतल में तेल नहीं मिल पाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर विवाद हुआ। इसेक बाद संतोष ने फोन करके अपने कई अन्य साथियों को बुला लिया और कर्मचारियों से मारपीट की। आरोप है की उनकी मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिया। पेट्रोल पंप के संचालक विपिन कुमार जायसवाल की तहरीर पर यह पुलिस ने रुपये और मोबाइल छीनने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment