.

.
.

आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण को नए क्षेत्रों के सर्वे का कार्य पूरा


शासन ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को भेजा था नया नक्शा

जिला प्रशासन नए क्षेत्र में जमीनों का मूल्यांकन करने में जुटा

आजमगढ़: शासन की ओर से मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जिला प्रशासन को दूसरा मानचित्र उपलब्ध कराकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में जिला प्रशासन द्वारा नए क्षेत्रों के सर्वे का कार्य पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब जिला प्रशासन नए प्रस्तावित क्षेत्र में जमीनों का मूल्यांकन करने में जुट गया है। जिसकी रिपोर्ट भी जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। मंदुरी एयरपोर्ट को विस्तारित कर इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद सरकार की ओर से शुरू की गई है। पहले इस योजना के तहत सात गांवों के किसानों से जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट का विस्तारी करण किया जाना था। इस विस्तारीकरण का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया गया। शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे में सात गांवों के किसानों से जमीन खरीद के लिए सात अरब रुपये खर्च होने की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद वह परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में जुटा था तभी शासन स्तर से दूसरा मानचित्र उपलब्ध कराकर दूसरे क्षेत्र में सर्वे करने का निर्देश दिया गया। शासन के निर्देश जिला प्रशासन सर्वे करने में जुटा हुआ था, हालांकि इस दौरान उसे ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन प्रशासन ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार के माध्यम से इस रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया। अब वह नए क्षेत्र में किसानों से अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मूल्यांकन में जुटा हुआ है। मूल्यांकन का कार्य पूरा होने के बाद उसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment