.

.
.

आजमगढ़ : समाज का सजग प्रहरी होता है अधिवक्ता- राजेंद्र यादव 



सर्वोदय कॉलेज द्वारा बनवाए गए अधिवक्ता चेंबर का प्रबंधक ने किया उद्घाटन

अधिवक्ताओं ने जयंती पर सरदार पटेल को किया नमन

आजमगढ़: दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए नवनिर्मित चेंबर (टिन शेड) का लोकार्पण सोमवार को सर्वोदय कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव द्वारा किया गया। इस चेंबर का निर्माण सर्वोदय कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव की तरफ से कराया गया है। इससे पूर्व दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं ने राजेंद्र यादव माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर राजेंद्र यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। यह उनका सौभाग्य है कि अधिवक्ताओं के लिए कुछ करने का अवसर उन्हें मिला। लोकार्पण के समय दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाराम यादव, मंत्री राजेश सिंह पाराशर, पूर्व उपाध्यक्ष शमशुद्दीन आदि बहुत से अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस दौरान लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व तथा उनके भारत के एकीकरण के लिए किए गए कार्यों को याद किया । सभी वक्ताओं ने उन्हें वास्तविक राष्ट्र निर्माता बताया। इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव सूबेदार यादव, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव, संघ के पूर्व मंत्री प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह,सहमंत्री सचिन सौरभ,राज बहादुर यादव आदि अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस आयोजन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दयाराम यादव ने तथा संचालन संघ के मंत्री राजेश कुमार सिंह पाराशर एडवोकेट ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment