एकता के सूत्र में राज्यों को बांधने में सरदार पटेल की अमूल्य भूमिका है - देवेंद्र सिंह
छात्रों,अध्यापकों व लोगों ने रन फॉर यूनिटी दौड़ में हिस्सा लिया
आजमगढ़: जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी विद्या मंदिर और एसकेडी इंटर कॉलेज के तत्वधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के पश्चात देश कई रियासतों में बंटा था लेकिन सरदार पटेल के अथक प्रयास से एकता के सूत्र में राज्यों को बांधते हुए उनके द्वारा किए गए इस योगदान को अतुलनीय बताया। सरदार पटेल के एकता के दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई और बच्चों से देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया । उसके पश्चात रन फॉर यूनिटी दौड़ को श्री देवेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें छात्रों, अध्यापकों तथा स्थानीय लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। यह दौड़ एकता एवं अखंडता का संदेश देकर जन-जन तक पहुंचे ऐसा संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय बहादुर सिंह द्वारा पटेल जी द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के सरन व श्री राम जी चौहान,श्रीकांत सिंह, सच्चिदानंद, आशीष,दीपक,रंजना प्रियंका, संतोष,राजेश, संजय , भृगुनाथ, सूर्य प्रकाश आदि अध्यापक अध्यापिकाये तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment