.

.
.

आजमगढ़: बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पंहुचा बसपा प्रतिनिधि मंडल, बांटी राहत सामग्री



बसपा नेताओं ने गोपालपुर व सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल

आजमगढ़: पार्टी मुखिया मयावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा गोपालपुर में सहदेवगंज, कुढ़ही ढाला, गोबर्धनपुर में वहीं सगड़ी विधानसभा के महुला डगरा , सहबदिया सुल्तानपुर, भदौरा डाला, भदौरा तालुका नैनीजोर, देवारा इस्माईलपुर, बेलहिया डाला, निबिहवा गांव, निबिहवा डाला, हैदराबाद बाजार विधानसभा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया व सदर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली के तरफ से उपलब्ध कराई गई सैकड़ों पैकेट राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई । इस अवसर पर शाह आलम गुड्डू जमाली की प्रतिनिधि अब्दुल्लाह ने कहा कि सदर लोकसभा प्रत्याशी बाहर हैं फिर भी उन्हें जिले के लोगों को चिंता लगी रहती है। इसी क्रम में बहन मायावती जी के निर्देश पर उन्होंने हमें यहां राहत सामग्री के साथ भेजा है। बसपा प्रतिनिधिमंडल में पुर्व सांसद डा0 बलिराराम, पुर्व एमएलसी डा0 विजय प्रताप, मण्डल कोऑर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम, अब्दुल्लाह प्रतिनिधि शाह आलम गुड्डू जमाली, कोऑर्डिनेटर ओमकार शास्त्री,मण्डल कोऑर्डिनेटर विनोद चौहान, ज़िला अध्यक्ष अरविंद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष सीपी विमल, धनई पटेल, पुर्व प्रत्याशी शंकर यादव, अफज़ल,इसरार, अशद गुड्डू, राम बृक्छ गौतम महाप्रधान, अशोक राजभर महाप्रधान, नफीस फुरकान, विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर शैलेंद्र गौतम आदि मौजुद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment