राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर कोतवाली से पुलिस लाइन तक एकता दौड़ हुई
आजमगढ़: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में जगह-जगह एकता दौड़ का आयोजन किया गया। नगर कोतवाली से पुलिस लाइन तक डीआईजी अखिलेश कुमार के साथ एसपी अनुराग आर्य ने भी पुलिसकर्मियों संग दौड़ लगाई। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मना रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आजमगढ़ जिले में जगह-जगह एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर कोतवाली से पुलिस लाइन तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डीआईजी अखिलेश कुमार के साथ एसपी अनुराग आर्य भी शामिल हुए। एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और एसपी ग्रामीण राहुल रुसिया के साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। सड़कों पर एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को अधिकारियों के साथ दौड़ लगाते देख हर कोई आश्चर्यचकित नजर आया। लेकिन जब पुलिसकर्मियों के हाथ में पकड़े राष्ट्रीय एकता दौड़ के बैनर पर उनकी नजर गई तो मामला समझ में आया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर आज आजमगढ़ जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment