रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गढ़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया गांव की घटना
दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गढ़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया गांव में बुधवार की रात भूमि विवाद में बीच बचाव करने गई 70 वर्षीया महिला की मौत हो गई। परिजन ने गला दबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। महिला के पौत्र की तहरीर पर पुलिस दो नामजद आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी 70 वर्षीय शनिचरी देवी पत्नी स्व. फूलचंद का उसके पड़ोसी से मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर दोनो पक्ष में बुधवार की दोपहर विवाद हुआ था। गांव के लोगों ने बीच बचाव का मामले को शांत कर दिया। शाम के समय दोनों पक्ष में फिर से विवाद होने लगा। दूसरे पक्ष के लोग शनिचरी देवी के पौत्र अनिरूद्ध को मारने पीटने लगे। महिला बीच बचाव के लिए पहुंच गई। अनिरूद्ध ने बताया कि हमलावरों ने उसकी दादी शनिचारी देवी का गला दबा दिया इसके बाद जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद दादी को लेकर सीएचसी पर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनो ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। रौनापार थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने बताया कि पौत्र अनिरूद्ध की तहरीर रतिक लाल व वकील के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment