.

.
.

आजमगढ़: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से निर्माण सामग्री चुराने वाले 02 गिरफ्तार


पवई थाना पुलिस ने पकड़ा,स्टील गाटर व लोहे की शटरिंग आदि बरामद

आजमगढ़: जिले की पवई थाना पुलिस ने निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की साइट से निर्माण सामग्री उड़ाने वाले चोरों को पकड़ लिया है। गुरुवार 27.10.2022 को चन्द्रमणी पाण्डेय पुत्र लक्ष्मीनारायण पाण्डेय द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 26.10.22 की रात्रि में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे चकिया पवई आजमगढ़ निर्माण स्थल से 14 स्टील गाटर और 03 सटरिंग प्लेट एवं (जीवोसेल) काला पट्टा कीमती करीब 150000(एक लाख पचास हजार) अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सक्रिय हुई।
शुक्रवार को उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद ने अपने हमराहियों के साथ उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बिहारीलाल पुत्र स्व० अच्छेलाल निवासी मिल्कीपुर थाना पवई और धनिकलाल पुत्र बुच्चाशाह भेरूपट्टी थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार हाल का पता मिल्कीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त धनिकलाल पुत्र बुच्चाशाह भेरूपट्टी थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार हाल पता मिल्कीपुर थाना पवई ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्स्प्रेस वे पर सहायक ठेकेदार के रूप में काम करता हूं ।
दिनांक 26.10.22 की रात मे मैंने अपने साथी गंगाराम पुत्र ब्रह्मदेव पाण्डेय उर्फ मटरू व अजय पुत्र रामदवर निवासीगण चकिया थाना पवई के साथ मिलकर चकिया फ्लाईओवर के पास से लालचवशअपनी ही कम्पनी का 14 स्टील गाटर, 03 शटरिंग प्लेट, व 03 बण्डल जीवोशेल (काला पट्टा) चुरा लिया था तथा ठेले पर लादकर मिल्कीपुर में दुकानदार बिहारीलाल (गिरफ्तार) को अगले दिन भोर में दिया था व बताया था कि यह चोरी का है, छिपाकर बेच देना व आधा पैसा हम लोगो को दे देना। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 14 स्टील गाटर,03 शटरिंग प्लेट लोहे की,3 बण्डल डाला पट्टा जीवोशेल भी बरामद कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment