फेसबुक पर बच्चा चोरी की घटना की फर्जी सूचना देने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने बैठक व नुक्कड़ सभा कर लोगों को आश्वस्त किया, कहा नही हुई है कोई घटना
आजमगढ़ : प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाह को लेकर पुलिस ने इस तरह की फर्जी सूचना देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आजमगढ़ में भी पुलिस बच्चा चोरी जैसी सूचनाओं को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। अफवाह के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही फेसबुक पर बच्चा चोरी की घटना की फर्जी सूचना देने पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शासन और डीजीपी की तरफ से सख्त निर्देश है कि बच्चा चोरी की फर्जी सूचना देने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आजमगढ़ पुलिस शनिवार और रविवार को करीब साढ़े सात सौ गांवों में पहुंचकर ग्राम सभा की बैठक व नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को आश्वस्त किया गया और बच्चा चोरी जैसी घटना अफवाह को लेकर हिदायत भी दी गई। लोगों को बताया गया कि कोई भी सूचना हो उसको डायल 112 थाने पर व अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर दिया जाए। किसी व्यक्ति को लेकर संशय आशंका है तो उसकी सूचना पुलिस को ही दें। अपनी तरफ से कोई कार्रवाई करने पर रासुका तक का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आजमगढ़ में फिलहाल शांति है और कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। लेकिन ऐसी किसी घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वच्छंद रूप से घूम सकते हैं वह उनके बच्चे भी स्वच्छंद रूप से घूम सकते हैं। बच्चों को स्कूल आने जाने में कोई बाधा न उत्पन्न की जाए।
Blogger Comment
Facebook Comment