निजामाबाद पुलिस ने चोरी हुए 15 पीस 64 किलो वजन की सरिया बरामद किया
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोरी के अभियोग में प्रकाश में आया 01 अभियुक्त चोरी के माल (सरिया) के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 11.09.2022 को वादी सन्तोष कुमार यादव पुत्र बलधारी यादव निवासी टुडीपुर थाना रानी की सराय के द्वारा दमदियावन पुलिया में लगे 15 पीस सरिया 06 सूत( 20 mm) चोरी हो जाने के सम्बंघ में थाना स्थानीय पर एफआईआर दर्ज कराया गया था। पुलिस की जांच में प्रकाश में आये अभियुक्त आशीष पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद को दिनांक 12.09.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त प्रकाश मे आये अभियुक्त आशीष पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद को दुबौलिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये माल (सरिया) को बरामद किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय को किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment