उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने दिया सांकेतिक धरना
पुरानी पेंशन बहाली हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है - सुरेन्द्र प्रताप सिंह
आजमगढ़: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ आजमगढ़ इकाई ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान संगठन के समस्त ब्लाक इकाई के अध्यक्ष व मंत्री ने हस्ताक्षर अभियान का पत्रक संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपते हुए मांग पूरी होने तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन बहाली हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। झारखण्ड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल होना, यह दर्शाता है कि हम यथाशीध्र अपना अधिकार प्राप्त करेंगे। श्री सिंह ने आगे कहाकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उदासीनता के कारण शिक्षकों की समस्याएं निस्तारित नहीं हो पा रही है, जनपद में शिक्षकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि संगठन किसी भी दशा में शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहाकि पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर एक साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जहां कहीं संघर्ष करना होगा संगठन तैयार है। पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश राय ने कहाकि झारखण्ड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की घोषणा हमारे संघर्ष की सकारात्मक जीत हैं, वे दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश में भी सरकार को संगठन की जायज मांग पर मुहर लगाना ही होगा। संचालन जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया। इस मौके पर श्रीमती मंजूलता राय, अवधराज सिंह, शिवप्रकाश चौबे, संतोष राय, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, रामप्रकाश यादव, हरेन्द्र यादव, अजय सिंह, जितेन्द्र स्वर्णकार, राकेश सिंह, शोभनाथ, केदारनाथ वर्मा, पुरन्दर यादव, रामनिवास यादव, अनंत राय, कृपाशंकर राय, आलोक सिंह, मनोज सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, भूपनरायन सिंह, कामेश्वर सिंह, कृष्णनन्द विश्वकर्मा, चन्द्रभान सिंह, सुधीर निगम, यशवंत सिंह पल्हनी, राजेश सिंह सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment