.

.
.

आजमगढ़: हत्या के बाद शव छिपाने में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 17 सितंबर को पोखरे से मिला था शव

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बीते 17 सितंबर को पोखरे से बरामद की गई युवक की लाश को छिपाने में शामिल दो युवकों को बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडिह ग्राम निवासी हरिकेश सरोज बीते 15 सितंबर की शाम बाजार से खरीदे गए सामान घर पहुंचा कर पत्नी सिंधू से पुनः बाजार जाने की बात कहकर निकला और फिर घर वापस नहीं लौटा। पति का सुराग न मिलने पर उसकी पत्नी ने पति के लापता होने के साथ ही कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए स्थानीय थाने में 15 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को उठाया और उसकी निशानदेही पर पोखरी में छिपाया गया शव बरामद किया गया। पुलिस विवेचना में शव को छिपाने के लिए अन्य कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए। बुधवार की दोपहर पुलिस ने इस घटना में शामिल रसूलपुर बाजबहादुर ग्राम निवासी फकरुद्दीन पुत्र मोहम्मद असगर व अजय प्रजापति पुत्र रतनलाल को गोंसाई की बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के समीप गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment