सरायमीर निवासी चार दोस्त होंडा सिटी कार से लखनऊ गए थे
रात में वापस आते समय लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में हुई दुर्घटना
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी चार दोस्त होंडा सिटी कार से लखनऊ किसी काम के लिए गये थे। लखनऊ से वापस आते समय 15-16 की रात लखनऊ-फैजाबाद मार्ग पर चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कालेज के पास कार एक डम्फर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मोहतसिम उम्र 21 वर्ष पुत्र स्व0 शाहिद निवासी बखरा थाना सरायमीर अपने पूरे परिवार के साथ आजमगढ़ में किराये पर रहता था। 15 सितम्बर को अपने तीन दोस्तों के साथ होंडा सिटी कार से लखनऊ किसी काम के लिए गया था। वापसी के दौरान 15-16 की रात लखनऊ-फैजाबाद मार्ग पर चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कालेज के पास कार एक डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोहतसिम की मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको पुलिस के सहयोग से लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोहतसिम के चाचा खालिद सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पंहुच गए। बता दें कि मोहतसिम के पिता शाहिद की मृत्यु के बाद से उसकी मां फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार में अपने मायके में रहने लगी। वर्तमान में अपने बच्चों सहित आजमगढ़ में किराये का मकान लेकर रहती थी। मृतक मोहतसिम घर पर ही रहता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment