आजमगढ़: मुबारकपुर थाना की पुलिस ने बनकट के पास से सोमवार की रात छापा मार कर एक कुंटल 17 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुबारकपुर थाना के सब इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बनकट में कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओ को मारकर मांस बेच रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार कर अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन निवासी बनकट को पकड़ा। इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। अल्तमस के पास से एक चापड़ व मौके एक कुंटल 17 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, बांका, तराजू आदि बरामद हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment