ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय जिवली में 2011 से है तैनात
शिक्षा के समग्र विकास को करते रहें है प्रयास, कई बार मिल चुका है उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
आजमगढ़: प्राथमिक शिक्षा में समग्र विकास के लिए जिले के शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय जिवली के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी को इस वर्ष शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय चयन समिति की तरफ से जारी सूची के बाद जिले प्राथमिक शिक्षकाें ने खुशी व्यक्त की है। ब्लाक ठेकमा के बरदह निवासी सदाशिव तिवारी की नियुक्ति परिषदीय विद्यालय में 2006 में हुई थी। 2011 में प्राथमिक विद्यालय जिवली में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। शिक्षण कार्यकाल के दौरान इनका प्राथमिक शिक्षा के विकास के प्रति सतत प्रयास जारी है। विशिष्ट शिक्षण कार्य के लिए ये कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं। 2018 में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, 2020 में आइसीटी अवार्ड, 2020 में ही माड्यूल लेखन शिक्षण संग्रह व ध्यानाकर्षण के लिए पुरस्कृत किए जा चुके हैं। 2021 में उम्मीद के रंग के लिए भी सम्मानित किए जा चुके हैं। शिक्षण के साथ ही विद्यालय में बच्चाें का अधिक से अधिक नामांकन, समाज से जोड़ने के लिए बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इनका प्रयास जारी है। नजीता लोगों ने विद्यालय को कंप्यूटर, एलसीडी व वाटरकूलर आदि उपलब्ध कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment