.

.
.

आजमगढ़: मुठभेड़ में एक हुआ लंगड़ा,गैंगरेप के दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार


बरदह का था मामला, पुलिस ने फरार रहे दोनो अन्य आरोपियों को भी दबोचा

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र बौवापार- हजारेमलपुर मार्ग पर शनिवार की देर रात किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले एक युवक की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी दुष्कर्मी बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजकर भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने इस घटना में नामजद दो अन्य आरोपियों को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी शुक्रवार की शाम पड़ोस के गांव दरियापुर बसही गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां दूध पहुंचाने गई थी। दूध पहुंचाकर वापस लौटते समय उसी गांव के तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और पोखरी के पास सरपत के झुंड में ले जाकर जबरन गैंगरेप किया। घटना के बाद तीनों आरोपी किशोरी को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए। इसके बाद किशोरी किसी तरह घर पहुंची। रात नौ बजे के लगभग किशोरी के पिता घर आए तो उसने आपबीती बताया। इसके बाद पिता ने यूपी 112 पर फोन किया तो गैंगरेप की जानकारी होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और किशोरी के साथ उसके पिता को थाने ले आयी। थाने पर पिता ने विकास गिरी, नितेश गौड व अजय गौड के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई। शनिवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगरेप का एक आरोपी के बौवापार-हजारेमलपुर मार्ग से गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार को आता देख रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में दुष्कर्मी के बाएं पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए ‌अस्पताल भेज दिया। मौके से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। वहीं दबिश देकर पुलिस ने दोनों अन्य नामजद अभियुक्तों नितेश व अजय को भी गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment