हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 शकील ने हृदय रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी
आजमगढ़: विश्व हृद दिवस एन०सी०डी० कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग एवं पक्षाघात के बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम (एन०पी०सी०डी०सी०एस० ) के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को मनाया जाता है। जिसके क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम इस वर्ष की THEME- “USE HEART FOR EVERY HEART" पर वेदान्ता स्कूल आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइन्स लछिरामपुर, आजमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेदान्ता हास्पिटल के प्रबन्धक श्री विशाल जायसवाल एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आई एन तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित वेदान्ता हास्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 शकील द्वारा हृदय रोग के लक्षण, कारण एवं उपचार पर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में उपस्थित डा० ए० अजीज, नोडल अधिकारी ( एन०सी०डी० कार्यक्रम), डा0 संजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० परवेज अख्तर ( जिला क्षयरोग अधिकारी), श्री दिलीप कुमार मौर्य, एफ०एल०सी० एन०सी०डी० कार्यक्रम), श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, डाटा इण्ट्री आपरेटर (एन०टी०सी०पी० कार्यक्रम) एवं वेदान्ता हास्पिटल के शिक्षक और नर्सिंग की छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा हृदय रोग के लक्षण, कारण एवं बचाव हेतु जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले नर्सिंग छात्र-छात्राओ द्वारा भी नाटक के माध्यम से हृदय रोग पर एक विशेष प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment