पहले दिन 35 कलाकारों ने लोग गायन, लोक नाट्य, लोक नृत्य का ऑडिशन दिया, 4 सितंबर को होंगे शेष ऑडिशन
आजमगढ़ 03 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह के मार्ग निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारम्भ नेहरू हाल आजमगढ़ के सभागार मे निर्णायक मण्डल द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला सूचना अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 सितम्बर 2022 को नेहरू हाल आजमगढ़ के सभागार मे किया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत आज प्रथम दिवस गंगा लाल, महेन्द्र यादव, जीतू यादव, लालता यादव, सतिराम, राजनरायन राम, सुनीता, अखिलेश, शीला, चन्द्रधारी, शशिबाला, रामहरख यादव, राजेश कुमार प्रजापति, श्यामकुंवर यादव, कल्पनाथ यादव द्वारा लोकगायन, पंकज शर्मा द्वारा लोक नाट्य, आदर्श कुमार द्वारा भजन एवं कीर्तन, काशीनाथ यादव, विजय प्रताप तिवारी, लालधारी यादव, चन्द्रशेखर प्रसाद यादव द्वारा लोकगायन, नागेन्द्र कुमार द्वारा लोक नाट्य, घनश्याम, रमेश चन्द्र, विजय कुमार यादव, राम दरश द्वारा लोक गायन, सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा रामलीला, अरूण सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, सुरजन राम द्वारा लोकगायन, सहित कुल 35 कलाकारों द्वारा लोग गायन, लोक नाट्य, लोक नृत्य का ऑडिशन दिया गया। उन्होने बताया कि आवेदन किये गये शेष कलाकारों का ऑडिशन दिनांक 04 सितम्बर 2022 को नेहरू हाल आजमगढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। निर्णायल मण्डल में श्री अभिषेक पंडित सचिव, सूत्रधार संस्थान आजमगढ़, श्री उमेश कन्नौजिया धोबिया लोकनृत्य कलाकार (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ से पंजीकृत), श्रीमती शशि प्रकाश भारती प्रवक्ता संगीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर, श्री राजकुमार शाह थिएटर एंड फ़िल्म आर्टिस्ट एवं श्री योगेश मिश्रा गोल्ड मेडलिस्ट (संगीत) दूरदर्शन कलाकार हरिहरपुर घराना शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment