.

.
.

आजमगढ़: प्रधान पति पर बदमाशों ने किया फायर,बाल बाल बचे


मेडिकल स्टोर बंद कर जाते समय बाइक सवारों ने किया हमला

ग्रामीणों के आने पर भागे बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़: अतरौलिया के पेडरा गांव के पास गुरुवार रात मेडिकल स्टोर संचालक पूर्व प्रधान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया जिसमें वो बाल बाल बच गए। गोली उनके हाथ को छूते हुए निकल गई। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के पेडरा गांव निवासी बलराम यादव (42) अतरौलिया बाजार में मेडिकल हॉल चलाते हैं। वर्तमान में इनकी पत्नी गीता यादव प्रधान हैं। रोजाना की तरह देर रात बलराम यादव दुकान बंद कर घर जा रहे थे। गांव से 100 मीटर पहले ही दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बलराम कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा था कि गोली बलराम के हाथ को छूते हुए निकल गई।
गोली की आवाज पर ग्रामीण मौके पर की तरफ भागे। बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना में घायल प्रधान को 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिद्धार्थ तोमर व एसओ अतरौलिया नदीम अहमद फरीदी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment