.

.
.

आजमगढ़: नए वर्ष से पूर्व मंंदुरी एयरपोर्ट से ‘उड़ान’ का ताेहफा


एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी की डायरेक्टर ने 10 सदस्यीय टीम के साथ किया निरीक्षण

आजमगढ़ के लोगों की जो आकांक्षाएं हैं वह पूरी होगी - अरण्या सान्याल, डायरेक्टर

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी बहुप्रतीक्षित परियोजना में शामिल रीजनल कनेक्विटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द हवाई जहाज सेवा शुरू होने की संभावना बढ़ती जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी की डायरेक्टर अरण्या सान्याल ने बुधवार को दस सदस्यीय टीम के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। टीम के विशेषज्ञ अधिकारियों ने बिंदुवार जानकारी ली। उसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम विशाल भारद्वाज से कुछ प्रमुख बिंदुओं पर बात की और उसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी की डायरेक्टर ने बताया कि कुछ आवश्यक बिंदुओं पर डीएम के साथ मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान शुरू करने के संबंध में समीक्षा की गई है। आवश्यक कार्य पूरा होने के बाद डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन) को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। उसके बाद डीजीसीए की टीम 15 अक्टूबर तक या नंबर के प्रथम सप्ताह में आएगी। निरीक्षण के बाद लाइसेेंसिंग प्रक्रिया पूरी होगी। संभावना है कि नंवबर के अंतिम या दिसंबर से उड़ान शुरू हो जाएगी। कितने सीटर विमान और कहां के लिए हवाई जहाज सेवा शुरू होगी के संबंध में डायरेक्टर में बस इतना कहाकि आजमगढ़ के लोगों की जो आकांक्षाएं हैं, वह पूरी होंगी। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि डायरेक्टर ने एयरपोर्ट पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति, टेलीफोन व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है। जिसमें जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इसके अलावा घासफूस और कुछ अन्य कमियों को दूर करने को कहा है। डायरेक्टर के साथ माैसम विभाग, भारत पेट्रोलियम, इलेक्ट्रिकल सहित अन्य विशेषज्ञ अधिकारी व तकनीकी टीम थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment