.

.
.

आजमगढ: गढ़ को आगामी चुनाव में गढ्ढा बना देंगे - ओम प्रकाश राजभर



सावधान यात्रा पर निकले सुभासपा अध्यक्ष ने सपा- बसपा पर बोला हमला

बोले,समान शिक्षा व समान रोजगार के लिए है यह सावधान यात्रा

आजमगढ़: बुधवार को दीदारगंज विधानसभा के कौरागहनी में सावधान सभा यात्रा में पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने पुराने अंदाज में सपा बसपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा समान शिक्षा व समान रोजगार के लिए सावधान सभा यात्रा लेकर चल रहे हैं और 75 जिले की यात्रा को चलते तीसरा दिन हो गया है । जिसमें काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए हैं।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गरीब का बच्चा गांव के सरकारी स्कूल में क से कबूतर पढ़ेगा और अमीर का बच्चा बंगलुरु के स्कूल में क से कंप्यूटर पढ़ेगा तो कैसे एक भारत का सपना पूरा होगा। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव जरूरी है। यह तभी संभव होगा। जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी। सावधान सभा से संदेश देना है कि उत्तर प्रदेश की जनता जाग चुकी है। बिना सत्ता के पिछड़े समाज की बीमारी दूर नहीं की जा सकती। जातिवार जनगणना होनी चाहिए, तभी गरीब और पिछड़े समाज को हिस्सेदारी मिल पाएगी। ओमप्रकाश राजभर इस समय सावधान यात्रा पर निकले हैं। बुधवार को उनकी यह यात्रा मार्टीनगंज तहसील में पहुंची।आजमगढ़ मे विपक्षियों पर हमलावर होते हुए कहा कि गढ़ मानने वालों को आगामी चुनाव आते ही गढई बना देंगे। उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहां कि जेल में बंद हुए विधायक से मिलने के लिए आजमगढ़ चले आते हैं, बिरादरी में निमंत्रण करने चले जाते हैं केवल बिरादरी वाद को बढ़ावा दे रहे हैं । इस बार लोकसभा के चुनाव में गढ़ मानने वालों को पता चल जाएगा एकपक्षीय जातिवाद करने वालों की जनता जबरदस्त जवाब देगी। इस रथयात्रा को लेकर हमारे चलने का यही मकसद है कि समान शिक्षा समाज रोजगार सभी को मिले। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन फल फूल रहा था। लेकिन गठबंधन टूटते के बाद आजमगढ़ में इतने हमलावर दिखे कि गढ़ को गड्ढे में तब्दील करने की भी चेतावनी दे डाली । इस दौरान उनके दोनों पुत्र अरविंद राजभर व अरुण राजभर समेत तमाम सहयोगी भी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment