.

.
.

आजमगढ़: मगरमच्छ मिलने से भयभीत हैं बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीण



हाल ही में चिकनहवा ढाला के पास मगरमच्छ मिला,ग्रामीणों ने किसी तरह वापस नदी में छोड़ा

आजमगढ़ : सरयू नदी की बाढ़ के साथ मगरमच्छों का भी खतरा बढ़ गया है। अभी हाल ही में सगड़ी तहसील क्षेत्र के चिकनहवा ढाला के पास मगरमच्छ दिखा, तो ग्रामीणों के होश उड़ गए थे। वो आबादी के काफी करीब मिला, बहरहाल, गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाई और रस्सी आदि का उपयोग कर उसे पकड़कर सरयू नदी में छोड़ दिया। चर्चा है की वन विभाग सूचना के बाद भी नही पंहुचा तो इंतजार के बाद ग्रामीणों ने उसे काबू में कर नदी में छोड़ दिया।  गौरतलब है कि चिकनहवा ढाला गांव के पास से ही सरयू नदी बहती है। हर साल इस तरह की खबरें आती रहती हैं। रिहायशी क्षेत्र में मगरमच्छ के आ पंहुचने के बाद से ही ग्रामीणों में खतरे की आशंका बनी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment