एडीएम और तहसीलदार ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर उन्हे समझाया
आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का मूल्यांकन तहसील प्रशासन ने शुरू कर दिया है। जिसमें अधिग्रहित होने वाले स्कूलों, निजी भवनों को चिह्नित कर उनकी औसत लागत निकाला जाएगा। वहीं हिच्छनपट्टी गांव के लोगों का विरोध अभी भी जारी है। मंगलवार को एडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह और तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर समझाया और समाधान का आश्वासन दिया। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए समीपवर्ती सात गावों की दो चरण में कुल 670 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। गदनपुर, हिच्छन पट्टी,पाती, सउरा,बलदेव मंदुरी, कुंआ देवचंद पट्टी, कंधरापुर,मधुबन आदि गांवों के सैकड़ों किसानों की भूमि अधिग्रहण के दायरे में आ गई।हिच्छनपट्टी गांव का तीन चौथाई आबादी विस्तारीकरण में चिह्नित हो गई। एसडीएम ने बताया कि अधिग्रहित भूमि का मूल्यांकन शुरू किया गया है। इंजीनियर और राजस्व विभाग के कर्मचारी सरकारी और निजी भवनों का मूल्यांकन करेंगे। जिसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment