.

.
.

आजमगढ़: गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाश गिरफ्तार


मुबारकपुर पुलिस ने दबोचा, जहरीली शराब बेचने में थे शामिल

आजमगढ़: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों आरोपी मुबारकपुर थाने के गजहड़ा गांव में स्थित कांशीराम आवास में फर्जी लेबल व स्टीकर लगाकर जहरीली शराब बेचने का काम करते थे। शराब के लिए इन सभी ने अलग-अलग अपना अड्डा बनाया था।
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में परमा चौहान पुत्र स्व. रामानंद, गोरख चौहान पुत्र परमा, श्याम चौहान उर्फ करिया पुत्र परमा हैं। यह सभी मऊ जिले के घोसी थाने के भीरा शिवनगर गांव के निवासी हैं। गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे। शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस इन तीनों को सठियांव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों कहीं भागने के लिए वाहन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर ने बताया कि यह तीनों आरोपी क्षेत्र में जहरीली शराब की सप्लाई करते थे। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। जिसमें तीनों फरार चल रहे थे। शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर इन तीनों को सठियांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment