.

.
.

आजमगढ़: दावत के दौरान हुई मारपीट,संदिग्ध हाल में युवक की मौत

मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुशमुलिया गांव की घटना

परिजनों के आरोप पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुशमुलिया गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार की रात आयोजित दावत पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन कर रही है।
कुशमुलिया ग्राम निवासी सोत्तम राम का 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र सोनू आजिविका चलाने के लिए गांव के ही लोगों के साथ लकड़ी काटने का कार्य करता था। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम सोनू अपने साथ काम करने वालों के साथ घर लौटा। इसके बाद सभी की सहमति से दावत पार्टी आयोजित की गई, जिसमें शराब का भी दौर चला। इसी दौरान किसी बात को लेकर दावत में शामिल लोग आपस में भिड़ गए। मौके पर हुई मारपीट की जानकारी पाकर सभी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मारपीट में घायल सोनू को उसके परिजन लेकर घर आए और उसे नशे में देख सुला दिए। शनिवार की सुबह जब देर तक सोनू चारपाई से नहीं उठा तो परिजनों का ध्यान उसकी ओर गया। उसे निर्जीव हालत में देख पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन लोग उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाप्रभारी मेंहनगर का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक आठ भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है। इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment