.

.
.

आजमगढ़: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी


शहर के गुलामी का पुरा में किराए के कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला शव

आजमगढ़: शहर के गुलामी का पुरा मोहल्ले में किराए के आवास में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 19 वर्षीय छात्रा ने छत में लगे चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से गुरुवार की सुबह हुई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव की निवासी मधुबाला निषाद गुलामी का पूरा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मकान में अन्य किराएदार भी रहते हैं। पड़ोसी किरायेदारों के अनुसार बुधवार की रात वह भोजन करने के बाद बर्तनों की धुलाई कर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर ली। गुरुवार की सुबह नौ बजे तक जब उसका दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अनहोनी की आशंकावश खिड़की से झांककर देखा तो छत के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे छात्रा का शव लटका देख सभी सकते में आ गए। उसे बचा लेने की उम्मीद में पड़ोसी पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिवार वालों को घटना की सूचना दी। इस मामले में शहर कोतवाल शशिचंद चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है। शहर कोतवाल के अनुसार छात्रा मेडिकल का कोई कोर्स करने के बाद इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment