रानी की सराय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मुहल्ले मे हुई दुर्घटना
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मुहल्ले मे कैदी लेकर आ रहे वाहन के धक्के से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी भेज दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गाव निवासी मुकेश यादव 24 वर्ष आईटीआई का छात्र था। मंगलवार को दिन मे घर से बाइक द्वारा खलीलाबाद मुहल्ले मे स्थित बैंक किसी कार्य से आ रहा था इसी दौरान लगभग 12 बजे जौनपुर से कैदी लेकर आजमगढ़ आ रही वैन से आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित खलीलाबाद मुहल्ले के पास बाइक मे धक्का लगते ही असंतुलित हो कर गिर गया और कुचल गया। आस पास के लोग जबतक उठाते दम तोड दिया।कैदी वाहन से दुर्घटना की खबर सुनते ही सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुची और कैदी वाहन को रवाना करते हुए शव को कव्जे मे लेकर थाने चली गयी। पुलिस ने तहरीर लेने के साथ शव को मोर्चरी भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment