आजमगढ़: मंडलीय जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घायल युवक की सेवा करने के लिए पत्नी और प्रेमिका में मारपीट हो गई। अस्पताल कर्मियों और पुलिस ने बीच-बचाव कर जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। अस्पताल में पत्नी और प्रेमिका के बीच झगड़े की चर्चा पूरे दिन लोगों की जुबां पर रही। बिलरियागंज थाना अंतरगत सेठारी गांव के कन्हैया पासवान की शादी 15 वर्ष पूर्व संगीता पासवान से हुई थी। दोनों के एक पुत्र और एक पुत्री है। लगभग आठ वर्ष पूर्व कन्हैया का गांव की एक युवती विद्या से प्रेम हो गया, जिसके बाद दोनों घर से मुंबई भाग गए। वही उन्होंने मसाला बेचने का कारोबार शुरू कर दिया। इधर दोनों के भागने की सूचना संगीता को हुई तो उनके बहुत कोशिश के बाद भी कन्हैया घर नही लौटा। परेशान संगीता ने कोर्ट के माध्यम से पति पर खर्च देने का मुकदमा दाखिल किया तो उसके पक्ष में निर्णय हुआ। इसके बावजूद दंपती में मुकदमे बाजी शुरु हो गई। 22 सितंबर को तारीख होने पर कन्हैया अपने घर आया था, लेकिन सड़क हादसे में वह घायल हो गया। प्रेमिका ने जिला अस्पताल में भर्ती करा इलाज शुरु कराया तो यह बात पत्नी को किसी तरह पता चल गई। गुरुवार को पत्नी भी अस्पताल में आ धमकी, जिसको देखते ही प्रेमिका और पत्नी में पति की सेवा को लेकर मारपीट होने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा कि इसके पहले प्रेमिका वंहा से खिसक गई।
Blogger Comment
Facebook Comment