01 से 03 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में है एक लाख की पुरस्कार राशि
प्रदेश भर से 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के 300 बालक एवं बालिका प्रतिभाग करेंगे
आजमगढ़ : जिला बैडमिंटन संघ की बैठक गुरुवार को प्रतिभा निकेतन स्कूल स्थित सभागार में हुई। पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संघ के तत्वाधान में एक से तीन अक्टूबर तक होने जा रहे मिनी यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों पर चर्चा की। प्रतियोगिता सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। आयोजन सचिव डा. पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। इसमें प्रदेश भर से 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के 300 बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजन अध्यक्ष डा. डीपी राय ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन टीम का चयन भी किया जाएगा जो कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। संयोजक अजेंद्र राय ने बताया कि चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मानक की शटल कॉक का प्रयोग होगा। मेहमान खिलाड़ियों उनके कोच को आदर्श सुविधाएं दी जाएंगी। जनपद में बैडमिंटन खेल की नर्सरी को सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने यह चैंपियनशिप आजमगढ़ को आवंटित की है। राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक जैसवाल, नीरज अग्रवाल, रमाकांत वर्मा, अजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment