जीयनपुर के बाग खालिस बाजार की घटना, भतीजी की शादी टूटने से नाराज था
शादी तय कराने में किरायेदार था अगुआ,आरोपी फरार है
आजमगढ़: जिले में सोमवार दोपहर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाग खालिस बाजार में मकान मालिक ने दुकानदार को कैंची घोंप दिया। उसकी हालत गंभीर है। घटना के पीछे कारण दुकानदार के भतीजी की शादी टूटना बताया जा रहा है। दरअसल, दुकानदार ही इस मामले में अगुवा है।दाऊदपुर गांव निवासी आरिफ (45) पुत्र गुलाब नबी बाग खालिस निवासी मो. फैज के मकान में किराये पर दुकान लेकर दर्जी का काम करता है। आरिफ ने मकान मालिक के भतीजी की शादी अगुआ बन कर कहीं तय कराई थी। किसी कारणों से लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। सोमवार को आरिफ दुकान पर बैठा हुआ था कि इसी दौरान मकान मालिक फैज वहां आ गया। शादी टूटने की बात का लेकर ही दोनों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद फैज ने काउंटर पर रखे कैंची को उठा लिया और आरिफ के सीने पर प्रहार कर दिया। जिससे आरिफ लहूलुहान हो गया। इसके बाद फैज मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment