महराजगंज कस्बे की घटना, सीसीटीवी का केबल काट पिकअप से उठा लगाए गेहूं
आजमगढ़: जिले के महाराजगंज बाजार के नया चौक पर स्थित गल्ला व्यापारी के बरामद में रखा 50 बोरी गेहूं सोमवार की भोर में चोरी हो गया। चोरो न पहले सीसीटीवी के कैमरे का कनेक्शन काटा इसके बाद माल लेकर चले गए। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। महराजगंज कस्बा निवासी धूपचंद गुप्ता अपने घर में ही गल्ला का कारोबार करते हैं। रविवार को किसानों से 50 बोरी गेहूं खीदा था। दुकान के सामने बरामदे में गेहूं रखा हुआ था। भोर में करीब चार बजे पिकअप से अज्ञात चोर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे का केबल काट दिए इसके बाद माल को उठा ले गए। सुबह छह बजे दुकानदार उठा तो बरामदे में रखा गेहूं गायब देख उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरे से छानबीन करना शुरू किया तो चोरी के घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि कैमरे का केबल कटने से पूर्व कैमरे की रिकार्डिंग में दुकान के सामने पिकअप वाहन तथा कुछ लोग मुंह बांधे दिखाई दे रहे हैं। घटना के संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। चोरी की इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में भय व्याप्त है। लोगों में चर्चा है कि घटनास्थल से चंद कदम दूर चौक पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती होने के बावजूद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment